15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौद्रिक समीक्षा का असर, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 अंक से नीचे

मुंबई : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 200 अंक से अधिक गिर गया. वहीं निफ्टी भी 11,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. ब्रोकरों के अनुसार कल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो महीने के भीतर दूसरी बार रेपो दर में वृद्धि कीगयी जिसके चलते विदेशी पूंजी की निकासी हुई. साथ ही धातु, वाहन, बैंकिंग […]

मुंबई : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 200 अंक से अधिक गिर गया. वहीं निफ्टी भी 11,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. ब्रोकरों के अनुसार कल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो महीने के भीतर दूसरी बार रेपो दर में वृद्धि कीगयी जिसके चलते विदेशी पूंजी की निकासी हुई. साथ ही धातु, वाहन, बैंकिंग और पूंजी एवं रीयल्टी शेयरों की भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार टूटा. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 0.25% बढ़ाकर 6.5% कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का असर एशियाई शेयर बाजारों पर दिखा और इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पड़ा है.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.42 अंक यानी 0.66% गिरकर 37,273.20 अंक पर खुला है. कल इसमें 84.96 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.80 अंक यानी 0.64% गिरकर 11,273.40 अंक पर खुला है. इसी बीच शुरुआती कारोबार में रुपये में भी 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गयी है.

रुपया 17 पैसे चढ़कर खुला

मुंबई: रुपया में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख देखा गया. शुरुआती कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले 17 पैसे खुलकर 68.26 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.25% की बढ़ोत्तरी किए जाने के बावजूद निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली करने से रुपया को समर्थन मिला. इसके अलावा रिजर्व बैंक के आर्थिक वृद्धि अनुमान को 2018-19 के लिए 7.40% पर रखने का असर भी रुपये पर पड़ा. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. इससे रुपये में बढ़त थमगयी. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 68.43 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें