200 अरब डॉलर के चीनी उत्पाद पर दोगुने से भी अधिक आयात शुल्क लगायेगा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किये जाने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने के लिए विचार कर रही है. एक शीर्ष व्यापार वार्ताकार ने यह बात कही. इस तरह का कदम 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी उत्पादों के आयात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:40 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किये जाने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने के लिए विचार कर रही है. एक शीर्ष व्यापार वार्ताकार ने यह बात कही. इस तरह का कदम 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी उत्पादों के आयात पर प्रस्तावित शुल्क को दोगुने से भी अधिक कर देगा.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका-चीन के बीच गहराया ट्रेड वार, चीन की 200 अरब डॉलर की वस्तु पर अतिरिक्त आयात शुल्क

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हुकाबी सैंडर्स ने बुधवार को दैनिक प्रेसवार्ता में संवाददताओं से कहा कि आधार सूत्र यह है कि राष्ट्रपति अभी भी चीन को उसकी अनुचित व्यापार प्रणालियों के लिए जिम्मेदार मानते हैं. यह लंबे समय से चल रहा है और अब वह इस पर कोई कदम उठायेंगे. 18 जून को ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर को 200 अरब डॉलर मूल्य के उन उत्पादों की पहचान करने का निर्देश दिया था, जिन पर 10 फीसदी का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जाना है. इस दिशा में 10 जुलाई से काम शुरू कर दिया गया.

लाइटाइजर ने कहा कि इस हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने निर्देश दिया कि मैं इस अतिरिक्त शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने पर विचार करूं. यह उन उत्पादों पर लगाया जा सकता है, जिन्हें 10 जुलाई को प्रस्तावित सूची में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार चीन से लगातार उसकी अनुचित व्यापार प्रणालियां रोकने, अपने बाजार खोलने और वास्तविक बाजार प्रतिस्पर्धा में उतरने का अनुरोध कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version