14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COAI की दलील : ट्राई के अनवांटेड कॉल नियमों की प्रणाली पर करना पड़ेगा 200 से 400 करोड़ रुपये खर्च

नयी दिल्ली : मोबाइल उद्योग के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अवांछित (अनवांटेड) कॉल्स और संदेशों को रोकने के लिए नये नियमों पर चिंता जतायी है. सीओएआई ने कहा है कि अवांछित कॉल तथा संदेशों को रोकने के लिए प्रणाली को अनुरूप बनाने तथा ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी […]

नयी दिल्ली : मोबाइल उद्योग के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अवांछित (अनवांटेड) कॉल्स और संदेशों को रोकने के लिए नये नियमों पर चिंता जतायी है. सीओएआई ने कहा है कि अवांछित कॉल तथा संदेशों को रोकने के लिए प्रणाली को अनुरूप बनाने तथा ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की लागत 200 से 400 करोड़ रुपये बैठेगी और इसे शुरू करने में 18 महीने का समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें : अनचाहे कॉल्स और मैसेज से मिलेगी निजात

सीओएआई ने कहा कि यह खर्च ऐसे समय करना पड़ेगा, जबकि दूरसंचार क्षेत्र पहले से ही वित्तीय संकट झेल रहा है. सभी ऑपरेटरों को इन नियमों का अनुपालन दिसंबर तक करना है. सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह प्रणाली दुनिया में कहीं भी लागू नहीं की गयी है. यह बताना मुश्किल है कि इसमें कितनी लागत आयेगी और कितना समय लगेगा. अनुमानत: प्रणाली को इसके अनुरूप करने के लिए 200 से 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी.

मैथ्यू ने कहा कि इस प्रणाली को लागू करने की दिसंबर की समयसीमा भी व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रणाली को लागू करने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या इसकी लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालकर दरों में बढ़ोतरी होगी, मैथ्यू ने कहा कि आमतौर पर लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जाता है, लेकिन इस मामले में सब कुछ बाजार स्थिति पर निर्भर करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें