Private Securuty इंडस्ट्री की जीएसटी में कटौती की मांग पर गौर करेगा वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय निजी सुरक्षा उद्योग की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की मांग पर विचार करेगा. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शुक्रवार को यह बात कही. फिलहाल, इस क्षेत्र पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. यहां एक कार्यक्रम में शुक्ला ने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:52 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय निजी सुरक्षा उद्योग की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की मांग पर विचार करेगा. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शुक्रवार को यह बात कही. फिलहाल, इस क्षेत्र पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. यहां एक कार्यक्रम में शुक्ला ने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए रोजगार सृजन में निजी सुरक्षा उद्योग के योगदान की पूरी जानकारी है. खासकर, इस क्षेत्र में गांव से आये लोगों और पूर्व सैन्य कर्मियों को रोजगार मिला हुआ है.

इसे भी पढ़ें : निजी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति अवैध

शुक्ला ने कहा कि हमें इस बारे में उद्योग मंडल फिक्की से ज्ञापन मिला है. हम इस उद्योग पर 18 फीसदी जीएसटी दर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे. उन्होंने उद्योग के प्रतिनिधिमंडल को इस मुद्दे पर विचार-विमर्श को आमंत्रित किया. फिक्की की निजी सुरक्षा उद्योग पर समिति के चेयरमैन रितुराज सिन्हा ने कहा कि उद्योग की जीएसटी की दर को घटाकर पांच फीसदी करने की मांग जायज है.

उन्होंने कहा कि यह उद्योग सालाना आधार पर पांच लाख लोगों को रोजगार देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से छोटे खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अग्रिम में जीएसटी जमा कराने के लिए कर्ज लेना पड़ता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version