17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 77,785 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 77,784.85 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज इनमें सबसे अधिक लाभ में रहने वाली कंपनी रही. शीर्ष कंपनियों में लाभ में रहने पाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी और भारतीय स्टेट बैंक रहीं. […]

नयी दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 77,784.85 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज इनमें सबसे अधिक लाभ में रहने वाली कंपनी रही. शीर्ष कंपनियों में लाभ में रहने पाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी और भारतीय स्टेट बैंक रहीं. जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक को नुकसान उठाना पड़ा.

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 30,010.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,45,782.95 करोड़ रुपये पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 22,057.61 करोड़ रुपये बढ़कर 3,80,856.49 करोड़ रुपये पर, टीसीएस का 13,112.87 करोड़ रुपये बढ़कर 7,57,043.31 करोड़ रुपये पर, भारतीय स्टेट बैंक का 10,709.5 करोड़ रुपये बढ़कर 2,66,488.18 करोड़ रुपये पर और आइटीसी का 1,893.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,71,153.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

हालांकि, इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,780.42 करोड़ रुपये गिरकर 5,60,634.32 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,848.66 करोड़ रुपये कम होकर 3,33,714.86 करोड़ रुपये पर, मारुति सुजुकी का 3,839.44 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,77,561.73 करोड़ रुपये पर, इन्फोसिस का 2,282.41 करोड़ रुपये घटकर 2,97,936.80 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 318.15 करोड़ रुपये कम होकर 2,49,575.74 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही. इसके बाद रिलायंस इंडिया, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 219.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 37,556.16 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें