महाराष्ट्र से हटाकर दूसरी जगह डेयरी प्रोजेक्ट ले जा सकती है Britannia Industries, जानिये क्यों…?

कोलकाता : भारत के बाजारों में बरसों से अपना पैर जमाये ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अपने डेयरी प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र से हटाकर दूसरी जगह ले जा सकती है. कंपनी के अनुसार, राज्य सरकार ने राजकोषीय प्रोत्साहन देने में देरी की, तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी प्रस्तावित डेयरी परियोजना को महाराष्ट्र से हटाकर दूसरी जगह ले जा सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 6:20 PM

कोलकाता : भारत के बाजारों में बरसों से अपना पैर जमाये ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अपने डेयरी प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र से हटाकर दूसरी जगह ले जा सकती है. कंपनी के अनुसार, राज्य सरकार ने राजकोषीय प्रोत्साहन देने में देरी की, तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी प्रस्तावित डेयरी परियोजना को महाराष्ट्र से हटाकर दूसरी जगह ले जा सकती है. कंपनी के चेयरमैन नुस्ली वाडिया ने सोमवार को यह बात कही. कंपनी की परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने की योजना है.

इसे भी पढ़ें : ब्रिटानिया व प्रिंस पाइप ने दिया बिहार में एक हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव : सुशील मोदी

कंपनी की सालाना आम बैठक में चेयरमैन नुस्ली वाडिया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिण् हमने एक साल तक इंतजार किया है. यह बहुत लंबा समय है. इस संबंध में हमारी आंध्र प्रदेश से बातचीत चल रही है. जल्द ही इस संबंध में फैसला किया जायेगा.

वाडिया ने कहा कि कंपनी का शेयर विभाजन का प्रस्ताव है. दो रुपये मूल्य के शेयर को एक-एक रुपये के दो शेयरों में बांटा जायेगा. इसके लिए जरूरी मंजूरी ली जायेगी. इसके साथ ही, प्रत्येक 60 रुपये के गैर-परिवर्तनीय बोनस डिबेंचर जारी किये जायेंगे, जिसपर आठ फीसदी की ब्याज दर होगी. डिबेंचर को सूचीबद्ध किया जायेगा. इसके लिए 720 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

वाडिया ने कहा कि निदेशक मंडल की अगली बैठक में शेयर विभाजन के मुद्दे पर फैसला लिया जायेगा. आगामी वर्ष में ब्रिटानिया 400-500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी और डेयरी, केक और रस्क कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version