13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीने बाद Petrol का दाम फिर बढ़कर 77 रुपये, Diesel 68.50 रुपये लीटर

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ घरेलू बाजार में भी पेट्रोल के दाम में भी तेजी दिखने लगी है. पेट्रोल के भाव पिछले दो महीने में एक बार फिर 77 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गये हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की दैनिक मूल्य अधिसूचना […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ घरेलू बाजार में भी पेट्रोल के दाम में भी तेजी दिखने लगी है. पेट्रोल के भाव पिछले दो महीने में एक बार फिर 77 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गये हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की दैनिक मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल नौ पैसे बढ़कर 77.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल छह पैसे बढ़कर 68.50 रुपये लीटर पर पहुंच गया. चार महानगरों और ज्यादातर राज्यों की राजधानियों की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव कम हैं, क्योंकि दिल्ली में इन उत्पादों पर वैट सबसे कम है.

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे का नुकसान, मई महीने में 0.6 फीसदी घटी ईंधन की मांग

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ ही यहां पेट्रोल- डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य भी धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले नौ दिन में पेट्रोल 90 पैसे व डीजल 88 पैसे महंगा हो चुका है. इस साल 29 मई को पेट्रोल दिल्ली में 78.43 रुपये प्रति लीटर पर था, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. उस दिन डीजल के दाम भी 69.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

पेट्रोल नौ जून के बाद से 77 रुपये से नीचे चल रहा था. उस दिन पेट्रोल 77.02 रुपये लीटर और डीजल का दाम 68.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पिछले साल जून मध्य में प्रत्येक पखवाड़े में पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव की नीति को छोड़कर दैनिक आधार पर इनके दाम बदलने की प्रणाली शुरू कर दी. तब से हर दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम में बदलाव किया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें