23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NSE का 1994 में डॉ मनमोहन सिंह ने किया था उद्घाटन, अब और नयी ऊंचाइयां देखने की है चाहत

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को आगे और नयी ऊंचाइयां कायम करनी है. सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में इस शेयर बाजार का 25 साल पहले उद्घाटन किया था. एनएसई के 1994 में शुरू होने के दौर का […]

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को आगे और नयी ऊंचाइयां कायम करनी है. सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में इस शेयर बाजार का 25 साल पहले उद्घाटन किया था. एनएसई के 1994 में शुरू होने के दौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश के भविष्य के बारे में जो भी मन में बात आये, उसे व्यक्त करने का समय था और वित्तीय क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों को लेकर लोगों में कई संदेह थे.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड – बीएसई 34000, तो एनएसई 10500 के पार

सिंह ने कहा कि यह हमारे देश के लिए सौभाग्य रहा है कि वे संदेह गलत साबित हुए. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 1991 और उसके बाद के सुधारों ने दुनिया में तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक उभरते भारत के लिए आधारशिला रखी. एक्सचेंज की ओर से आयोजित रजत जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि एनएसई राष्ट्रीय महत्व का संस्थान रहा है और देश के पूंजी बाजार के रूपांतरण तथा बाजार में भरोसे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. सिंह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि एनएसई बाजार विकास के जरिये देश की आर्थिक वृद्धि तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण में अहम भूमिका निभाता रहेगा.

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संदेश पढ़े गये. हालांकि, उन्हें कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन व्यस्तता के कारण वह नहीं आ सके. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत में एनएसई सबसे बड़ा और सर्वाधिक महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान है. एनएसई स्थिर, पारदर्शी और वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद बाजार मंच उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इससे भारतीय तथा वैश्विक निवेशकों का भारत पूंजी बाजार पर भरोसा बढ़ा है.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर अवधि अभी आनी है, क्योंकि भारत में केवल दो फीसदी परिवार ही पूंजी बाजार में निवेश करते हैं, जबकि अमेरिका जैसे विकसित देशों में यह 40 फीसदी है. इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें