नयी दिल्ली : Amazon की फ्रीडम सेल 9 अगस्त से शुरू हो रही है जो 12 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और अप्लायंसेज़ पर बंपर छूट ग्राहकों को दी जा रही है. एसबीआई डेबिट कार्ड धारकों को कुछ प्रॉडक्ट्स पर अडिशनल छूट भी कंपनी दे रही है. इस लिस्ट में स्मार्टफोन्स, टीवी और कैमरे तक शामिल हैं. ये हैं कुछ प्रॉडक्ट्स की लिस्ट जिन पर ग्राहकों को फ्रीडम सेल में शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है.
1. हुवावे पी20 लाइट स्मार्टफोन जिसकी कीमत 22,999 रुपये है, उसे आप फ्रीडम सेल में 16,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 16+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जीबी रैम, किरिन 659 प्रोसेसर और 3000एमएएच बैटरी है.
2. सैमसंग गैलेक्सी ए6 (गोल्ड, 64GB) पर इस सेल में 18% तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. सैमसंग के इस 25,500 रुपये के फोन को सेल में 20,990 की कीमत पर आप अपना बना सकते हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 6-इंच AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3500एमएएच की बैटरी है.
3. ओप्पो एफ7 (ब्लैक, 128GB) पर कंपनी 14% डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. ओप्पो के 27,990 रुपये के इस स्मार्टफोन को ग्राहक 14% डिस्काउंट के साथ 23,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इस फोन की बात करें तो इसमें 6.23 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 3400एमएएच बैटरी और 128 जीबी स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स हैं.
4. वीवो नेक्स पर कंपनी 6% तक डिस्काउंट दे रही है. कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुए Vivo Nex स्मार्टफोन को ग्राहक 44,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की ऑरिजनल कीमत 47,990 रुपये है. फोन की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, पॉप-अप फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 6.5 फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 4000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे.
5. सान्यो (43 इंच) फुल एचडी टीवी पर कंपनी 49% तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. Sany0 (43 इंच) XT-43S7100F टीवी फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है जिसमें 178-डिग्री एंगल व्यू और 3000:1 कंट्रास्ट रेशियो भी है. 38,990 की कीमत वाले इस टीवी को बंपर डिस्काउंट के साथ आप 19,990 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं.
6. बीपीएल फुल एचडी एलईडी टीवी पर कंपनी 40% तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. बीपीएल के इस टीवी में 16W ऑडियो आउटपुट के साथ 60Hz का रिफ्रेश डिस्प्ले रेट है. इसकी ऑरिजनल कीमत 30,990 है, लेकिन ग्राहक इसे सेल में 40% डिस्काउंट के साथ 18,490 की कीमत पर खरीद सकते हैं.
7. सैमसंग (32 इंच) स्मार्ट टीवी पर कंपनी 35% तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. सैमसंग की एम सीरीज के 32 इंच डिस्प्ले वाले इस एलईडी स्मार्ट टीवी को आप 35% की शानदार छूट के साथ 21,990 रुपये की कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं. इसकी बाजार में कीमत 33,990 रुपये है. इस स्मार्ट टीवी में 20W ऑडियो आउटपुट हैं. 2 एचडीएमआई इनपुट और यूएसबी पोर्ट है.
8. सोनी (49 इंच) ब्राविया KD-49X7002E टीवी पर कंपनी 10% तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. इस फ्रीडम सेल में सोनी के इस यूएचडी एलईडी स्मार्ट टीवी को आप मार्केट रेट 84,900 रुपये से 10% की कम कीमत 75,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यह टीवी 4K यूएचडी रेजॉलूशन सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें 20W का ऑडियो आउटपुट भी उपलब्ध है.
9. Sennheiser HD वायरलेस हेडफोन पर कंपनी 50% का डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. Sennheiser का यह वायरलेस नॉयज कैंसलेशन हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आपको अच्छा लगेगा जिसकी 19 घंटे की बैटरी लाइफ है. इस हेडफोन की मार्केट में कीमत 14,990 है, लेकिन सेल में इसे आप 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
10. कैनन EOS 3000D कैमरे पर कंपनी 31% तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. Canon के डीएसएलआर कैमरा जिसमें 18 मेगापिक्सल CMOS सेंसर और DIGIC 4+ इमेज प्रोसेसर है, उसे आप 21,000 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसकी बाजार में कीमत 31,000 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.