नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट की योजना अपनी ऑनलाइन ग्रॉसरी (किराना) सेवा ‘सुपरमार्ट’ का विस्तार इस साल के अंत तक 5-6 प्रमुख भारतीय शहरों तक करने की है. फ्लिपकार्ट अब अलीबाबा के समर्थन वाली बिगबास्टेक और साफ्टबैंक वित्तपोषित ग्रोफर्स के अलावा अमेजन इंडिया को चुनौती देने की तैयारी कर रही है.
फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा कि उसकी योजना 2018 के अंत तक 5-6 बड़े शहरों तक विस्तार की है. अभी कंपनी की सेवाएं बेंगलुरु के सभी प्रमुख पिनकोड तक है. यहां उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कल ही अमेरिकी खुदरा क्षेत्र की दिग्गज वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
यह सौदा करीब 16 अरब डॉलर का है. इस सौदे की घोषणा मई में की गयी थी. इस सौदे के तहत फ्लिपकार्ट की प्रमुख शेयरधारक साफ्टबैंक विजन फंड, नैस्पर्स, उद्यम कोष एस्सेल पार्टनर्स और ईबे बेंगलुरु की कंपनी से बाहर निकल जायेंगे. फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसके ग्रॉसरी पोर्टफोलियो में फिलहाल स्टैपल्स, एफएमसीजी और डेयरी उत्पाद शामिल हैं.
भारत में असंगठित खुदरा क्षेत्र में ग्रॉसरी का प्रमुख हिस्सा है. अब लोग दूध और ब्रेड भी आनलाइन खरीदने लगे हैं. कहा जा रहा है कि अगले कुछ साल में यह क्षेत्र काफी मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा. अनुमान के अनुसार भारत में कुल ग्रॉसरी बाजार में ई-रिटेलिंग का हिस्सा मात्र 0.5 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.