Union Bank का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 116.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 116.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,908.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9,567.69 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें : दो गांवों को आदर्श ग्राम बनायेगा यूनियन बैंक
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आमदनी 8,112.10 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,700.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. बैंक ने कहा कि उसकी ब्याज आमदनी में 274.43 करोड़ रुपये राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण द्वारा मंजूर निपटान योजना के तहत एनपीए की वसूली से आये.
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 16 फीसदी यानी 50,972.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. एक साल पहले यह 12.63 फीसदी यानी 37,286.33 करोड़ रुपये थीं. वहीं, बैंक का शुद्ध एनपीए बढ़कर 8.70 फीसदी यानी 25,508.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले यह आंकड़ा 7.47 फीसदी यानी 20,784.97 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.