हुंदै की बिक्री मई में 9 प्रतिशत घटी,मारुति की बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा
नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआइएल) की बिक्री मई 2014 में 9 प्रतिशत घटकर 51,718 वाहन रह गई. हुंदै ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने 56,856 वाहन बेचे थी. घरेलू बाजार में हुंदै ने पिछले महीने 36,205 वाहन बेचे जो मई 2013 में बेची गई 32,102 […]
नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआइएल) की बिक्री मई 2014 में 9 प्रतिशत घटकर 51,718 वाहन रह गई. हुंदै ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने 56,856 वाहन बेचे थी. घरेलू बाजार में हुंदै ने पिछले महीने 36,205 वाहन बेचे जो मई 2013 में बेची गई 32,102 वाहन के मुकाबले 12.8 प्रतिशत है.
मई महीने में हुंदै का निर्यात 37.3 प्रतिशत घटकर 15,513 वाहन रह गया जो पिछले साल के इसी महीने 24,754 वाहन था. बिक्री के बारे में एचएमआइएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हुंदै ने पिछले साल के मुकाबले 12.8 प्रतिशत अधिक 36,205 कारें बेचीं जो इस साल की बाजार हिस्सेदारी के लक्ष्य के अनुरुप है.
* मारुति की बिक्री मई में 19 प्रतिशत अधिक बढ़कर 1,00,925 इकाई हो गई
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) की बिक्री मई माह में 19.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,925 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 84,677 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 16.4 प्रतिशत बढ़कर 90,560 इकाई हो गई जो मई 2013 में 77,821 इकाई थी.
एम800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों के खंड में बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 29,068 इकाई रह गई जो पिछले साल मई में 31,427 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज जैसी काम्पैक्ट खंड में बिक्री 53.9 प्रतिशत बढ़कर 26,394 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 17,147 इकाई थी.एमएसआइ ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी लोक्रिपय काम्पैक्ट कार डिजायर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,953 इकाई हो गई जो मई 2013 में 17,265 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.