10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DBS Report : संतोषजनक दायरे में है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

नयी दिल्ली : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ‘संतोषजनक’ दायरे में है और इसमें यदि 5 से 8 फीसदी की गिरावट भी आती है, तो स्थिति में कोई खतरा नहीं होगा. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी डीबीएस के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल ने आरबीआई को रुपये की विनिमय दर में गिरावट को थामने के लिए मजबूर […]

नयी दिल्ली : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ‘संतोषजनक’ दायरे में है और इसमें यदि 5 से 8 फीसदी की गिरावट भी आती है, तो स्थिति में कोई खतरा नहीं होगा. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी डीबीएस के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल ने आरबीआई को रुपये की विनिमय दर में गिरावट को थामने के लिए मजबूर किया है. इसके कारण मुद्रा भंडार कम हुआ है.

इसे भी पढ़ें : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर विभिन्न मानदंडों के आधार पर हाल की गिरावट के बावजूद देश का विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्तर पर है. वैश्विक स्तर पर चुनौतियां बनी रहने के बावजूद भंडार में यदि 5 से 8 फीसदी की गिरावट आती है, तो इससे स्थिति कोई चुनौतीपूर्ण नहीं होगी. डीबीएस के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल में 426 अरब डॉलर से घटकर अगस्त की शुरुआत में 403 अरब डॉलर रह गया. इसका कारण अप्रैल से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आना रहा है.

रुपये के सामने अन्य मुद्राओं को देखा जाये, तो डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा में गिरावट दर्ज की गयी है और वैश्विक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीतिक चिंता के बीच यह अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 69 के स्तर पर पहुंच गयी. जीडीपी के प्रतिशत के रूप में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार क्षेत्र के अन्य देशों के मुकाबले कम है और यही कारण है कि जब भी अवसर मिलता है, संबंधित प्राधिकरण इसका ‘भंडार’ तैयार करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें