टाइगरएयर 5,999 रुपये में कराएगी सिंगापुर की सैर
मुंबई: सिंगापुर एयरलाइन्स की कम किराए वाली विमान सेवा अनुषंगी शाखा टाइगरएयर ने भारत में छह जगहों से सिंगापुर के लिए विशेष दरों पर यात्रा कराने की पेशकश की जो 5,999 रुपये से शुरु होंगी. यह किराया एक तरफ का है. टाइगर एयर ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके लिए बुकिंग […]
मुंबई: सिंगापुर एयरलाइन्स की कम किराए वाली विमान सेवा अनुषंगी शाखा टाइगरएयर ने भारत में छह जगहों से सिंगापुर के लिए विशेष दरों पर यात्रा कराने की पेशकश की जो 5,999 रुपये से शुरु होंगी. यह किराया एक तरफ का है. टाइगर एयर ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके लिए बुकिंग आज से सात दिन तक की जाएगी और इसमें 7 जुलाई से 22 अक्तूबर के बीच की यात्रा के लिए टिकट दिए जाएंगे.
टाइगरएयर वाणिज्य निदेशक राबर्ट यांग ने कहा ‘‘सिंगापुर भारतीयों के बीच लोकप्रिय गंतव्य है. भारत से सिंगापुर के एक तरफ के किराए के साथ हम अपने यात्रियों को कम किराए में बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.