रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंचा, सरकार ने दी सफाई, बतायी वजह

मुंबई : रुपया ऐतहासिक रूप से आज अपने सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के पार पहुंच गया. रॉयटर्स के अनुसार, आज डॉलर के मुकाबले रुपया 70.10 पर पहुंच गया. आज करेंसी मार्केट खुलने के साथडॉलरके मुकाबले रुपया 69.99 पर खुला. ध्यान रहे कि कल ही रुपया 63 पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 11:22 AM

मुंबई : रुपया ऐतहासिक रूप से आज अपने सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के पार पहुंच गया. रॉयटर्स के अनुसार, आज डॉलर के मुकाबले रुपया 70.10 पर पहुंच गया. आज करेंसी मार्केट खुलने के साथडॉलरके मुकाबले रुपया 69.99 पर खुला. ध्यान रहे कि कल ही रुपया 63 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 69.47परखुला था.वहीं, पिछले सप्ताह कारोबारीसत्रमें वह 68.84 पर बंदहुआ था.

रुपये की गिरावट पर सरकार की ओर से सफाई आयी है. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह गिरावट वैश्विक कारकों से हो रही है.

इस साल रुपया अन्य एशियाई करेंसी की तुलना में अधिक कमजोर साबित हुआ है. रुपया बहुत जल्द 71 के आंकड़े को छू सकता है और बाजार के जानकारों का आकलन है कि अगले छह महीने में यह डॉलर के मुकाबले 80 के स्तर पर गिर सकता है.

रुपये में यहफौरी गिरावट तुर्की संकट के कारण हो रही है. तुर्की पर अमेरिका द्वारा कई तरह प्रतिबंध लगाये गये हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भी लगातार मजबूती आ रही है, जिससे रुपया वहां की मुद्रा की तुलना में कमजोर हो रहा है.


कैसा रहा उतार-चढाव?

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे सुधरकर 69.68 पर खुला और इस तरह वह अपने सर्वकालिक निम्नस्तर 69.91 से ऊपर आया. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 1.57% गिरकर 69.91 के स्तर पर पहुंच गया था जो उसका सर्वकालिक निम्न स्तर था. इसकी प्रमुख वजह तुर्की मुद्रा को लेकर बनी चिंताएं है जिससे वैश्विक आर्थिक संकट आने का डर है. आज सुबह में कुछ वृहद आर्थिक आंकड़ों में राहत के रुझान दिखने के बाद घरेलू मुद्रा में सुधार देखा गया है. इसके अलावा शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत से भी रुपया को समर्थन मिला है. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से रुपया में यह सुधार थम गयाऔर बाद मेंइसमें गिरावट तेज हो गयी और यह 70 के पार पहुंच गया.

कांग्रेस का कटाक्ष : रुपये पर मोदी सरकार ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने वो कर दिखाया, जो पिछले 70 साल में कभी नहीं हुआ. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ’70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गया रुपया. 70 वर्ष का नित नया राग अलापने वाले मोदी जी ने, 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया.’ उन्होंने काव्यात्मक अंदाज में तंज कसते हुए कहा, ‘लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान? ‘ गौरतलब है कि भारतीय रुपया आज अब तक के सबसे निचले स्‍तर पहुंच गया. भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर मुकाबले रुपये की कीमत 70 रुपये पहुंचगयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version