17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की की मुद्रा लीरा में हल्के सुधार से दुनिया के बाजारों ने ली राहत की सांस

न्यूयार्क: तुर्की की मुद्रा लीरा में कल मामूली सुधार आने से दुनियाभर के शेयर बाजारों ने राहत की सांस ली है. यूरोपीय बाजारों में मामूली बदलाव दिखा जबकि वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख रहा. विदेशी मुद्रा बाजार के विशेषज्ञ फावद रजाकजादा ने कहा, ‘‘दो दिन की लगातार गिरावट और दुनियाभर के बाजारों में घबराहट […]

न्यूयार्क: तुर्की की मुद्रा लीरा में कल मामूली सुधार आने से दुनियाभर के शेयर बाजारों ने राहत की सांस ली है. यूरोपीय बाजारों में मामूली बदलाव दिखा जबकि वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख रहा. विदेशी मुद्रा बाजार के विशेषज्ञ फावद रजाकजादा ने कहा, ‘‘दो दिन की लगातार गिरावट और दुनियाभर के बाजारों में घबराहट पैदा करने के बाद आखिर में तुर्की लीरा को कुछ समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि लीरा ने अपनी पिछले दिन की ज्यादातर गिरावट को वापस हासिल कर लिया है.’

रजाकजादा ने कहा कि लीरा को हालांकि अपनी खोई हुई पूरी जमीन को वापस पाने में काफी मशक्कत करनी होगी. शुक्रवार को इसमें 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावटआयी थी. इससे पहले भी यह गिरावट में था. यूरोपीय बाजारों में लीरा सुधरकर डालर के समक्ष 6.40 लीरा और यूरो के मुकाबले 7.26 इकाई रहा. यह आंकड़ा उसके रिकार्ड निम्न स्तर से काफी ऊपर था. इस दौरान तुर्की के केंद्रीय बैंक ने बाजार में नकदी बढ़ाने पर जोर दिया.

यूरोप, लंदन और पेरिस के शेयर बाजारों में कारोबार की समाप्ति में हल्की गिरावट रही तो फ्रेंकफर्ट के बाजार पूर्ववत रहे. हालांकि, न्यूयार्क के डाउ एस एंड पी 500 और नास्दाक सभी में कम से कम आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी. निवेशकों का कहना था कि विश्लेषकों का मानना था कि दूसरे उभरते बाजारों पर असर डालने वाले तुर्की के संकट को लेकर निवेशकों में ज्यादा चिंता में नहीं थी. तुर्की की मुद्रा की विनिमय दर में सुधार से अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा को लेकर जो डर था वह कम करने में मदद मिली. लीरा की गिरावट से इनमें काफी गिरावट आयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें