नयी दिल्ली : गुजरात की एक दवा कंपनी के निदेशक नितिन संदेसरा को दुबई से गिरफ्तार किया गया है. पांच करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि एक भारतीय अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर संदसेरा को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : बैंक धोखाधड़ी मामले में ‘स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप’ की 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुबई में गिरफ्तारी के बाद की कानूनी प्रक्रिया चल रही है. हम विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. भारतीय एजेंसियां उनके निर्वासन की कोशिश करेंगी. इस तरह की खबर मिल रही है कि भारत की जांच एजेंसियों को संदेसरा के दुबई में होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों को सतर्क किया था. वडोदरा स्थित स्टर्लिंग बॉयोटेक और उसके निदेशकों एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.