रुपये में 43 पैसे की गिरावट, जानें आम आदमी पर क्‍या होगा असर

नयी दिल्ली: डॉलर के मुक़ाबले रुपये में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रुपये में फिर ऐतिहासिक गिरावट आयी है. एक डॉलर की क़ीमत 70.32 रुपये पहुंच चुकी है. आज रुपया 43 पैसे गिरा है. अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया अपने सबसे निम्नतम स्तर पर है. रुपये की गिरावट की बात करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 10:12 AM

नयी दिल्ली: डॉलर के मुक़ाबले रुपये में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रुपये में फिर ऐतिहासिक गिरावट आयी है. एक डॉलर की क़ीमत 70.32 रुपये पहुंच चुकी है. आज रुपया 43 पैसे गिरा है. अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया अपने सबसे निम्नतम स्तर पर है. रुपये की गिरावट की बात करें तो इसमें इस साल 8 फीसदी से ज्यादा गिरावटदर्ज की गयी है.


जानकारों के अनुसार रुपये की गिरावट का असर आम आदमी पर पड़ सकता है. उनके अनुसार ये होगा असर..

-महंगाई बढ़ सकती है.

-रुपया कमजोर होने से आयात महंगे हो सकते हैं.

-तेल के दाम बढ़ सकते हैं. तेल महंगा होने का अर्थ है कि सब्जियां, खाने पीने के सामान महंगे हो जाएंगे.

-कमजोर रुपये के कारण विदेशों में पढ़ाई और छुट्टियां मनाना महंगा हो जाएगा.

-कंप्यूटर,स्मार्टफोन और कार, आयात होने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी.

हालांकि उद्योगों के कुछ जानकारों की मानें तो रुपया का गिरना पक्के तौर पर एक बुरी चीज नहीं है. ये भारतीय निर्यातकों के लिए अच्छी खबर है और खासकर मेड इन इंडिया के लिए ये आवश्‍यक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version