सेंसेक्स नये रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी ने तोड़ा 11,500 अंक का स्तर
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 263.06 अंक मजबूत होकर 38,210.94 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11,500 अंक के ऊपर आ गया. पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आयी. इससे पहले, सेंसेक्स नौ […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 263.06 अंक मजबूत होकर 38,210.94 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11,500 अंक के ऊपर आ गया. पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आयी. इससे पहले, सेंसेक्स नौ अगस्त को रिकार्ड 38,076.23 अंक पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक मजबूत हुआ था. एनएसइ निफ्टी 46.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,517.25 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, नौ अगस्त को कारोबार के दौरान यह 11,495.20 अंक पर पहुंचा था.
कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली, घरेलू संस्थागत की ओर से खरीदारी जारी रहने तथा रुपये में सुधार से बाजार में तेजी आयी. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एल एंड टी, ओएनजीसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, वेदांता, एसबीआइ, आरआइएल तथा एचयूएल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आइटीसी तथा टीसीएस में गिरावट दर्ज की गयी.
शुरुआती कारोबार में डाॅलर के मुकाबले रुपया मजबूत
मुंबई: निर्यातकों तथा बैंकों की ताजा डालर बिकवाली से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया आज सुबह के कारोबार में 38 पैसे मजबूत होकर 69.77 पर आ गया. अमेरिका-चीन के बीच इस सप्ताह होने वाली व्यापार वार्ता के बीच यह मजबूती आयी है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 70.15 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को पारसी नव वर्ष के मौके पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद था. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने की आशा से सुरक्षित निवेश के रूप में डाॅलर की मांग कम होने से विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में भी अमेरिकी मुद्रा कमजोर हुई. इसका सकारात्मक असर रुपये पर पड़ा. शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत से भी रुपये की धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 263.06 अंक की बढ़त के साथ 38,210.94 अंक कीनयी ऊंचाई पर पहुंच गया. एनएसएइ निफ्टी भी 11,500 के स्तर से ऊपर निकल गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.