WhatsApp के सीईओ मंगलवार को पहुंचेंगे भारत, रविशंकर प्रसाद से कर सकते हैं मुलाकात
नयी दिल्ली : व्हॉट्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस डेनियल्स मंगलवार को भारत की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. संभावना जाहिर की जा रही है कि वे अपनी इस यात्रा के दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. व्हॉट्सएप अपने संदेश भेजने के प्लेटफॉर्म से फर्जी खबरों के […]
नयी दिल्ली : व्हॉट्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस डेनियल्स मंगलवार को भारत की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. संभावना जाहिर की जा रही है कि वे अपनी इस यात्रा के दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. व्हॉट्सएप अपने संदेश भेजने के प्लेटफॉर्म से फर्जी खबरों के प्रसार की समस्या से निपटने को प्रयासरत है. फर्जी खबरों के प्रसार की वजह से देश में भीड़ की पिटाई से हत्या (मॉब लिंचिंग) की कई घटनाएं हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : WhatsApp को सरकार ने दी चेतावनी, अफवाह और फेक मैसेज को चेक करने का दिया निर्देश
सूत्रों ने बताया कि डेनियल्स मंगलवार को भारत आ रहे हैं. वह यहां चार-पांच दिन रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह कारोबार जगत के लोगों के अलावा सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. बताया जाता है कि डेनियल्स मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. व्हॉट्सएप को इस बारे में भेजे गये ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.