स्वदेशी एसटीबी को बढ़ावा देने का विचार

नयी दिल्ली : सरकार की डिजिटलीकरण पहल में देश में बने सैट टाप बाक्स (एसटीबी) का समर्थन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि वे घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहित करने का मुद्दा वित्त व वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे. यहां कल संवाददाताओं से बातचीत में जावडेकर ने कहा कि डिजिटलीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 12:49 PM

नयी दिल्ली : सरकार की डिजिटलीकरण पहल में देश में बने सैट टाप बाक्स (एसटीबी) का समर्थन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि वे घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहित करने का मुद्दा वित्त व वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे.

यहां कल संवाददाताओं से बातचीत में जावडेकर ने कहा कि डिजिटलीकरण के तीसरे व चौथे चरण के लिए लगभग 12 करोड़ एसटीबी की जरुरत है और सवाल यह है कि देश इनका आयात क्यों करे. उन्होंने कहा- ये 12 करोड़ एसटीबी चीन व कोरिया से आयात क्यों किए जाएं ? हमारा धन जा रहा है तथा हम अपने उद्योग को विकसित करने का मौका भी गंवा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सरकार केबल क्षेत्र के डिजिटलीकरण के पहले दो चरण पहले ही कार्यान्वित कर चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version