profilePicture

सरकार ने GSTR-3B दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त तक बढ़ायी

नयी दिल्ली : सरकार ने जुलाई महीने के लिए जीएसटी संक्षिप्त बिक्री रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 24 अगस्त कर दी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जुलाई महीने के जीएसटीआर-3बी को दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 24 अगस्त, 2018 कर दी गयी है. पहले इसकी अंतिम तारीख 20 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 7:38 PM
an image

नयी दिल्ली : सरकार ने जुलाई महीने के लिए जीएसटी संक्षिप्त बिक्री रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 24 अगस्त कर दी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जुलाई महीने के जीएसटीआर-3बी को दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 24 अगस्त, 2018 कर दी गयी है. पहले इसकी अंतिम तारीख 20 अगस्त थी.

इसे भी पढ़ें : GST की समस्याएं दूर करने कारोबारियों और उद्योगों के पास जायेंगे अधिकारी

पीडब्ल्यूसी के पार्टनर एवं लीडर अप्रत्यक्ष कर प्रतीक जैन ने कहा कि 20 अगस्त को रिटर्न दाखिल करने के दौरान तकनीकी दिक्कत आयी. यह जीएसटीआर-3बी आखिरी तारीख थी. ऐसे में और समय दिया गया है, जो अच्छी बात है. जुलाई में जीएसटी संग्रह 96,483 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले महीने यह 95,610 करोड़ रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version