वेनेजुएला ने अपनी मुद्रा बोलिवर का 96 फीसदी तक किया अवमूल्यन

कराकस : वेनेजुएला सरकार ने आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए अपनी मुद्रा बोलिवर का अवमूल्यन कर दिया है. वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने नयी विनिमय दर के तहत बोलिवर का 96 फीसदी तक अवमूल्यन करने का फैसला किया है. यह आसमान छू रही मुद्रास्फीति को रोकने के लिए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 4:32 PM

कराकस : वेनेजुएला सरकार ने आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए अपनी मुद्रा बोलिवर का अवमूल्यन कर दिया है. वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने नयी विनिमय दर के तहत बोलिवर का 96 फीसदी तक अवमूल्यन करने का फैसला किया है. यह आसमान छू रही मुद्रास्फीति को रोकने के लिए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा किये जा रहे प्रयासों का एक अहम हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें : भारत के बाद वेनेजुएला में भी नोटबंदी, माफियाओं से निपटाने के लिए उठाया गया है कदम

हालांकि, कारोबारी दिग्गज वेनेजुएला सरकार और उसके केंद्रीय बैंक के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने यूरो के मुकाबले बोलिवर की विनिमय दर 68.65 बोलिवर प्रति यूरो निर्धारित की. वहीं, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले इसकी दर करीब 60 बोलिवर प्रति डॉलर के बराबर है. इससे पहले डॉलर कुछ 2.48 बोलिवर के बराबर था.

मुद्रा समायोजन से निपटने के लिए कुछ व्यवसाय बंद रहे, जबकि अन्य व्यवसाय मादुरो की नीति का विरोध कर रहे तीनों विपक्षी पार्टियों की 24 घंटे के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. सुबह से एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, जबकि निकासी की सीमा 10 बोलिवर निर्धारित की गयी, जो देश में एक काफी खरीदने के लिए भी अपर्याप्त है.

पेशे से अकाउंटेंट सेजर अगुइरे ने एएफपी को बताया कि बैंक काम कर रहे हैं और नकदी दे रहे हैं. इसके अलावा, मनी ट्रांसफर और भुगतान भी हो रहा और सब कुछ सामान्य चल रहा है. एक महिला कार्म मालडोनाडो ने कहा कि हालांकि, कुछ दुकानदार बढ़ी कीमतों को लेकर चिंतित हैं. मैं अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकती हूं, लेकिन अभी सब कुछ बहुत महंगा है. हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं. मैंने एक सैंडवीच खरीदा और पुराने बोलिवर में उसकी कीमत 20 लाख थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version