UPA शासनकाल में 10.08 फीसदी जीडीपी आंकड़ों पर NSC ने मांगी सार्वजनिक टिप्पणियां

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) ने एक समिति की उस रिपोर्ट पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं, जिसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने कांग्रेस के शासनकाल में सबसे तीव्र वृद्धि हासिल की. इन आंकड़ों को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया. एनएससी द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट को पिछले सप्ताह ही सार्वजनिक किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 7:43 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) ने एक समिति की उस रिपोर्ट पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं, जिसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने कांग्रेस के शासनकाल में सबसे तीव्र वृद्धि हासिल की. इन आंकड़ों को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया. एनएससी द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट को पिछले सप्ताह ही सार्वजनिक किया गया. हालांकि, सरकार ने कहा है कि जीडीपी की पिछली शृंखला रिपोर्ट-2011 आधिकारिक दस्तावेज नहीं है और उसने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘यूपीए सरकार के कार्यकाल में हाई लेवल पर थी वृहद आर्थिक अस्थिरता’

केंद्र ने यह भी कहा है कि अभी इस रिपोर्ट पर विचार-विमर्श ही चल रहा है और इसे स्वीकार किया जाना व्यापक विचार-विमर्श पर निर्भर करेगा. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को अपनी वेबसाइट पर उस खंड में डाला है, जिसमें रिपोर्ट के मसौदे पर टिप्पणियां आमंत्रित की जाती हैं. आयोग ने कहा कि एनएससी इन रिपोर्टों पर 30 सितंबर, 2018 तक सुझाव और टिप्पणियां आमंत्रित करता है.

पहले यह रिपोर्ट प्रकाशन खंड में डाली गयी थी. इसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा था कि यह रिपोर्ट उसकी आर्थिक नीतियों का समर्थन करती है. इस रिपोर्ट के मसौदे के अनुसार, वित्त वर्ष 2006-07 में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 10.08 फीसदी की ऊंची वृद्धि दर्ज की थी. यह 1991 में अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद सबसे ऊंची वृद्धि दर है.

आजादी के बाद सबसे ऊंची वृद्धि दर 1988-89 में दर्ज हुई थी. उस समय राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. पिछली शृंखला के आंकड़ों पर तैयार जीडीपी रिपोर्ट वास्तविक क्षेत्र सांख्यिकी पर गठित समिति ने तैयार की है. इन रिपोर्टों में पुरानी शृंखला (2004-05) और नई शृंखला (2011-12 के मूल्य) की वृद्धि दर की तुलना की गयी है.

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट में कहा था कि जीडीपी के पिछली शृंखला के आंकड़े आखिर आ गये हैं. इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के 10 साल के कार्यकाल में औसत वृद्धि दर 8.1 फीसदी रही है, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में यह औसतन 7.3 फीसदी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version