नयी दिल्ली: आइसीआइसीआइ बैंक की सीइओ चंदा कोचर ने समूह की कंपनी आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए अपने नाम की फिर से पेशकश की है. कोचर इस समय अनिश्चितकालीन अवकाश पर हैं. उनके खिलाफ आरोपों की जांच चल रही है. आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में कोचर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज की वार्षिक आम बैठक 30 अगस्त को होनी है.
कंपनी के संविधान के मुताबिक आगामी वार्षिक आम बैठक में वह बारी के मुताबिक सेवानिवृत होंगी और फिर से नियुक्ति की पात्र होंगी. आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज की 2017- 18 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चंदा कोचर ने निदेशक मंडल में फिर से नियुक्ति केलिए खुद को पेश किया है. वह आइसीआइसीआइ बैंक की इस अनुषंगी कंपनी की चेयरपर्सन हैं. कोचर पर आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी एवं सीइओ रहतेहुए कुछ कंपनियों को एक दूसरे को लाभ पहुंचातेहुए कर्ज देने का आरोप है. इन आरोपों की एक समिति द्वारा जांच की जा रही है. जांच पूरी होने तक कोचर अवकाश पर रहेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.