22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की Immigration policy के विरोध में उतरीं अमेरिकन कंपनियां

न्यूयॉर्क : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ अब अमेरिका की कंपनियों ने विरोध का स्वर मुखर करना शुरू कर दिया है. यहां की टॉप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों को ‘असंगत’ बताया. उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी फर्मों का परिचालन प्रभावित होगा. […]

न्यूयॉर्क : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ अब अमेरिका की कंपनियों ने विरोध का स्वर मुखर करना शुरू कर दिया है. यहां की टॉप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों को ‘असंगत’ बताया. उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी फर्मों का परिचालन प्रभावित होगा. इसके साथ ही, उनकी प्रतिस्पर्धी क्षमता पर भी उल्लेखनीय असर पड़ेगा. मुख्य कार्यकारियों ने पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा तथा अन्य नीतियों को असंगत बताया है.

इसे भी पढ़ें : ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ‘ पर चढ़ी महिला

‘बिजनेस राउंडटेबल’ के सदस्यों ने अमेरिका की गृह मंत्री किर्स्टजन नीलसन को लिखे पत्र में कहा है कि अमेरिकी आव्रजन नीति के असंगत होने की वजह से कानून का अनुपालन करने वाले कर्मचारियों में बेचैनी है. इस पत्र पर एपल के सीईओ टिम कुक, पेप्सिको की चेयरमैन एवं सीईओ इंद्रा नूयी, मास्टरकार्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ अजय बंगा, सिस्को सिस्टम्स के चेयरमैन एवं सीईओ चुक रॉबिंस के हस्ताक्षर हैं.

बिजनेस राउंडटेबल अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों का संघ है. संघ ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका सरकार की अस्थिर कार्रवाई और अनिश्चितता की वजह से आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी. इससे अमेरिकी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी घटेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें