कोलकाता : सोनी इंडिया की टीवी सेटों की बिक्री में चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है. फुटबॉल के फीफा विश्व कप के मद्देनजर कंपनी की टीवी सेटों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. ब्राजील में आयाजित एक माह का यह टूर्नांमेंट 12 जून को शुरु होगा.
सोनी इंडिया के बिक्री प्रमुख सनील नायर ने कहा, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में टीवी सेटों की बिक्री में 55 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई है. इसकी वजह प्रवेश स्तर का 22 इंच का माडल व इसके साथ साथ फुटबॉल विश्व कप का बुखार है.ह्णह्ण नायर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल मई, 2014 के दौरान कंपनी की टीवी सेटों की बिक्री 700 करोड रपये रही है.
उन्होंने कहा कि इसी आधार में हम जून और जुलाई के दौरान बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत की और बढोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. सोनी इंडिया ने मई से जुलाई के दौरान कोलकाता व गुवाहाटी में टीवी सेटों की बिक्री में 200 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है. इन राज्यों में फुटबॉल की लोकप्रियता देश के अन्य हिस्सों से कहीं अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.