भारत में सबसे पहले इस विमान ने जैव ईंधन से भरी उड़ान

नयी दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट नेसोमवारको देश की पहली जैव जेट ईंधन से चलने वाली परीक्षण उड़ान का परिचालन किया. बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान के जरिये इस उड़ान का परिचालन किया गया और इसमें आंशिक रूप से जैव जेट ईंधन का इस्तेमाल किया गया. देहरादून से रवाना होकर यह उड़ान दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:17 PM

नयी दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट नेसोमवारको देश की पहली जैव जेट ईंधन से चलने वाली परीक्षण उड़ान का परिचालन किया. बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान के जरिये इस उड़ान का परिचालन किया गया और इसमें आंशिक रूप से जैव जेट ईंधन का इस्तेमाल किया गया.

देहरादून से रवाना होकर यह उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. एयरलाइन ने कहा कि उसने पहली जैव जेट ईंधन की उड़ान का सफलता से परिचालन पूरा किया. इस उड़ान के लिए इस्तेमाल ईंधन 75 प्रतिशत एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) और 25 प्रतिशत जैव जेट ईंधन का मिश्रण था.

इसे भी पढ़ें : डीजल 69.46 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पेट्रोल चला 78 रुपये की ओर

एयरलाइन में बयान में कहा कि एटीएफ की तुलना में जैवजेट ईंधन इस्तेमाल का फायदा यह है कि इससे कार्बन उत्सर्जन घटता है. साथ ही ईंधन दक्षता भी बढ़ती है. स्पाइसजेट ने कहा कि जट्रोफा फसल से बने इस ईंधन का विकास सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून ने किया है.

परीक्षण उड़ान पर करीब 20 लोग सवार थे. इनमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और स्पाइसजेट के अधिकारी शामिल रहे. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यह उड़ान करीब 25 मिनट की थी. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि जैव जेट ईंधन की लागत कम बैठती है. साथ ही यह उल्लेखनीय रूप से कॉर्बन उत्सर्जन घटाने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें : पी चिदंबरम का आरोप, मीडिया ट्रायल के लिए लीक किया गया एयरसेल-मैक्सिस डील का आरोपपत्र

उन्होंने कहा, ‘इसमें हमारी परंपरागत विमान ईंधन पर प्रत्येक उड़ान में निर्भरता में करीब 50 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है. इससे किराये में भी कमी आयेगी. जैव जेट ईंधन को अमेरिकी मानक परीक्षण प्रणाली (एएसटीएम) से मान्यता है और यह विमान में प्रैट एंड व्हिटनी तथा बॉम्बार्डियर के वाणिज्यिक एप्लिकेशन के मानदंडों को पूरा करता है. क्यू400 विमान में 78 सीटें हैं.

एयरलाइंस कंपनियों के वैश्विक निकाय आईएटीए के अनुसार, वैश्विक स्तर पर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में विमानन उद्योग का हिस्सा दो प्रतिशत बैठता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version