नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अमेरिका की नेटफ्लिक्स के साथ गठजोड़ किया है. इसके तहत एयरटेल के ग्राहक वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के लिए अपने पोस्टपेड मोबाइल ओर ब्रॉडबैंड बिलों के जरिये कर सकेंगे.
एयरटेल ने बयान में कहा कि चुनिंदा एयरटेल पोस्टपेड और वी-फाइबर होम ब्रॉडबैंक प्लान के ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का तीन महीने का सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.
इन तीन माह की अवधि के बाद ग्राहक अपने नेटफ्लिक्स सबस्क्रिप्शन के लिए अपने एयरटेल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड बिलों के जरिये भुगतान कर सकेंगे. नेटफ्लिक्स और एयरटेल ने नेटफ्लिक्स की सामग्री के प्रसार के लिए भी भागीदारी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.