25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Warren Buffett की बर्कशायर हैथवे ने Paytm में हिस्सेदारी खरीदी, बोर्ड में भी मिला स्थान

नयी दिल्ली : अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदी है. बर्कशायर को भारत की इस सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी के निदेशक मंडल में भी जगह मिलेगी. दोनों ही कंपनियों ने इस सौदे का ब्योरा नहीं दिया है. न तो सौदे का आकार और न ही मूल्य बताया गया […]

नयी दिल्ली : अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदी है. बर्कशायर को भारत की इस सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी के निदेशक मंडल में भी जगह मिलेगी. दोनों ही कंपनियों ने इस सौदे का ब्योरा नहीं दिया है. न तो सौदे का आकार और न ही मूल्य बताया गया है.

इसे भी पढ़ें : Paytm में हिस्सेदारी खरीदेंगे वारेन बफे, भारत में पहली बार प्रत्यक्ष निवेश

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बर्कशायर डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 30 से 35 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) डाल रही है. इस हिसाब से भारतीय कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर बैठता है. इस निवेश के साथ बफे की निवेश कंपनी भी जापान की साफ्टबैंक के साथ आ गयी. सॉफ्टबैंक ने पिछले साल पेटीएम में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी 1.4 अरब डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस कंपनी में एंट फाइनेंशियल और अलीबाबा को अन्य प्रमुख शेयरधारक मानती है. कंपनी ने बयान में कहा कि बर्कशायर के निवेश प्रबंधक टॉड कॉम्ब्स पेटीएम के निदेशक मंडल में शामिल हुए हैं. कॉम्ब्स ने कहा कि मैं पेटीएम से प्रभावित हूं. मैं उनके विकास की कहानी में शामिल होकर काफी रोमांचित हूं. यह भारत में भुगतान और वित्तीय सेवाओं को बदलने का काम कर रही है.

पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में बर्कशायर के अनुभव और दीर्घावधि के निवेश से पेटीएम के 50 करोड़ भारतीयों को वित्तीय समावेशन के जरिये मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के लक्ष्य में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें