वारबर्ग पिन्कस को अपनी डीटीएच इकाई की 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी Airtel
नयी दिल्ली : भारती एयरटेल अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलीमीडिया में अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस को बेचेगी. भारती टेलीमीडिया को यह स्थानांतरित करने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गयी है. एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है. […]
नयी दिल्ली : भारती एयरटेल अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलीमीडिया में अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस को बेचेगी. भारती टेलीमीडिया को यह स्थानांतरित करने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गयी है. एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है.
इसे भी पढ़ें : एयरटेल का खास ऑफर: 3 महीने तक फ्री कॉल और डेटा फ्री
भारती एयरटेल ने कहा कि कंपनी की अनुषंगी भारती टेलीमीडिया को 28 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से उसकी 15 फीसदी हिस्सेदारी वारबर्ग पिन्कस को स्थानांतरित करने की मंजूरी मिल गयी है. दिसंबर, 2017 में इस सौदे की घोषणा की गयी थी. भारती एयरटेल ने उस समय कहा था कि वह डीटीएच इकाई भारती टेलीमीडिया में 20 फीसदी हिस्सेदारी वारबर्ग पिन्कस को 35 करोड़ डॉलर में बेचेगी. इस 20 फीसदी में से भारती एयरटेल डीटीएच इकाई में अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि शेष हिस्सेदारी भारती की एक अन्य इकाई द्वारा बेची जायेगी, जिसकी कंपनी में पांच फीसदी हिस्सेदारी है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में हालांकि 15 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की ही जानकारी दी है, लेकिन पूरे सौदे को मंजूरी मिल गयी है. इसमें भारती की अलग इकाई द्वारा अपनी हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.