नयी दिल्ली : बढ़ती महंगाई के दौर में हर कोई अतिरिक्त कमाई के बारे में जरूर सोचता है. खासकर नौकरीपेशा लोग. यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो आपके लिए हर महीने पांच हजार रुपये से ज्यादा कमाने का एक मौका है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ना होगा. 1500 रुपये देकर एक खाता खुलवाना होगा. इसके बाद एक स्कीम में एक बार निवेश करके आपको हर महीने अधिकतम 5500 रुपयेतक की आय की गारंटी मिल जायेगी.
हां, ‘पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम’में आपको एकमुश्त निवेश करना होगा. इस स्कीम की खूबी यह है कि इसमें महज पांच साल के लिए आपको निवेश करना होता है. 1500 रुपये देकर खाता खोल सकते हैं और उसके गुणक में. ब्याज 7.3 फीसदी मिलता है. इस स्कीम में आप जितनी राशि निवेश करते हैं, एक साल के ब्याज की गणना कर ली जाती है और फिर उसे 12 भागों में बांट दिया जाता है. ब्याज की यह राशि हर साल आपको वापस कर दी जाती है. इस तरह आपकी मंथली इनकम शुरू हो जाती है.
डाकघर की यह मासिक आय खाता योजना एकमुश्त राशि का निवेश कर मासिक आधार पर ब्याज पानेकी चाहत रखने वालों और रिटायर्ड कर्मचारियोंकेसाथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है.
कौन खोल सकता है यह खाता
-पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.
-बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है.
-10 साल का होने के बाद बच्चा खुद अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकता है.
-बैंक की तरह सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. दोनों में ही जमा की सीमा अलग-अलग है. सिंगल में अधिकतम निवेश 4.5 लाख है, तो ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं.
5000 रुपये से अधिक की आय के लिए करना होगा 9 लाख का निवेश
यदि आप 5500 रुपये की आय करना चाहते हैं, तो आपको इस खाते में एकमुश्त 9 लाख रुपये निवेश करना होगा. इस जमा राशि पर सालाना ब्याज करीब 65,700 रुपये बैठता है. इसे 12 भागों में बांटने पर यह राशि 5475 रुपयेबनतीहै. यानीएक बार 9लाखरुपये निवेश कर आप हर महीने 5475 रुपये कमा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि आपका 9 लाख रुपये मैच्योरिटी पीरियड के बाद कुछ और बोनस जोड़कर आपको वापस मिल जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.