22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बैंक के काउंटरों से मिलने लगेगा आज से 100 रुपये का नया नोट

पटना : भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख बैंकों के चेस्ट 100 का नया नोट जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त से सार्वजनिक और निजी बैंकों के काउंटर से दोपहर एक बजे के बाद खाताधारकों को 100 रुपये का नया नोट मिलना शुरू हो जायेगा. अधिकारियों के अनुसार, सबसे […]

पटना : भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख बैंकों के चेस्ट 100 का नया नोट जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त से सार्वजनिक और निजी बैंकों के काउंटर से दोपहर एक बजे के बाद खाताधारकों को 100 रुपये का नया नोट मिलना शुरू हो जायेगा. अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के काउंटर से खाताधारक को 100 रुपये का नया नोट मिलने लगेगा.

बैगनीरंग का होगा 100 रुपये का नयानोट

100 रुपये के नये नोट का रंग बैंगनी होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नये नोट के पृष्ठभाग पर ‘रानी की वाव’ का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है. इसकी लंबाई और चौड़ाई 66 मिमी गुणा 142 मिमी है. रिजर्व बैंक की ओर से पहले की शृंखलाओं में जारी 100 रुपये मूल्य वर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

एक गड्डी का वजन होगा मात्र 80 ग्राम

आकार में यह पुराने 100 रुपये से छोटा व दस रुपये से कुछ बड़ा है. नया नोट कुछ हल्का है. पुराने 100 रुपये की गड्डी का वजन 108 ग्राम था. वहीं, साइज छोटी होने से नये 100 रुपये की गड्डी का वजन 80 ग्राम के लगभग है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें