23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI कर्मियों की हड़ताल से बैंकों के दैनिक कामकाज पर नहीं पड़ेगा असर, रहें बेफिक्र

नयी दिल्‍ली : सितंबर के पहले सप्ताह में तीन तारीख को जन्माष्टमी पर्व के दिन बैंक बंद रहेंगे. चारएवं पांच सितंबर को रिजर्व बैंक कर्मचारियों की हड़तालहै,पर इससे बैंकों के दैनिक कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससेसिर्फ वैसीसेवाओं पर असर पड़ेगा जोग्राहकसीधे रिजर्व बैंक से लेनाचाहते हैं. ऐसे में आपको किसी तरह की आशंका […]

नयी दिल्‍ली : सितंबर के पहले सप्ताह में तीन तारीख को जन्माष्टमी पर्व के दिन बैंक बंद रहेंगे. चारएवं पांच सितंबर को रिजर्व बैंक कर्मचारियों की हड़तालहै,पर इससे बैंकों के दैनिक कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इससेसिर्फ वैसीसेवाओं पर असर पड़ेगा जोग्राहकसीधे रिजर्व बैंक से लेनाचाहते हैं. ऐसे में आपको किसी तरह की आशंका पालने या नकदी की किल्लत होने की चिंता में पड़ने की जरूरत नहीं है.

इस संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबर वायरल की गयी थी. केंद्र सरकार ने भी इस संबंध में बयान दिया है और कहा है कि बैंकों में छह दिनों की लंबी छुट्टी होने की खबर गलत है.

सितंबर महीने की शुरुआत में दो सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके बादतीन सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी होगी, जिससे बैंकों के अलग-अलग सर्कल अपने आधार पर तय करेंगे. एक बैंकर ने बताया कि यह छुट्टी निगोसियबल इंस्ट्रूमेंटल एक्ट के तहत आती है, जिससे बैंक के स्थानीय सर्कल तय करते हैं.

आठ सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है और इस दिन स्वाभाविक रूप से छुट्टी रहेगी. फिर नौ सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें