बस, एक बटन दबाकर आप बुला सकेंगे उड़ान, उबर शुरू करने जा रही हवाई टैक्सी सेवा

नयी दिल्ली : अभी तक तो आप एक कॉल पर ही उबर की टैक्सी आपके दरवाजे तक पहुंच जाती है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब आपके बुलावे पर एयर बस तक आपके पास आ जाये. जी हां, आप जो पढ़ रहे हैं, बिल्कुल वैसा ही कुछ आने वाले सालों में भारत में भी होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 7:06 PM

नयी दिल्ली : अभी तक तो आप एक कॉल पर ही उबर की टैक्सी आपके दरवाजे तक पहुंच जाती है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब आपके बुलावे पर एयर बस तक आपके पास आ जाये. जी हां, आप जो पढ़ रहे हैं, बिल्कुल वैसा ही कुछ आने वाले सालों में भारत में भी होने जा रहा है. इसमें आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे. एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर अपनी अत्याधुनिक हवाई टैक्सी सेवा उबर एलीवेट भारत में भी शुरू करने पर विचार कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ओला व उबर की तर्ज पर अब राजधानी में दौड़ेगी ई-रिक्शा

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के बाहर इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत समेत जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस का चयन किया है. अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है. चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जायेगा. कंपनी को उम्मीद है कि हवाई टैक्सी की परीक्षण उड़ान 2020 में परिचालित हो जायेगी. उसे इन तीनों शहरों में 2023 तक व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.

उबर एविएशन प्रोग्राम्स के प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा कि अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार जहां आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे, के मद्देनजर हमने पांच ऐसे देशों को चुना है, जहां उबर एयर परिवहन का स्वरूप बदल सकेगी और हमारी प्रौद्योगिकी नयी ऊंचाइयां पा सकेगी. उबर ने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे भारतीय शहर विश्व के सबसे घने शहरों में से हैं और इन शहरों में कुछ किलोमीटर जाने में भी घंटों लग जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version