12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता पर महंगाई की मार जारी: डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

नयी दिल्ली: आम जनता को बढ़ती महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. शुक्रवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 70 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गयी है. अन्य […]

नयी दिल्ली: आम जनता को बढ़ती महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. शुक्रवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 70 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गयी है. अन्य प्रमुख महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

मुंबई में आज पेट्रोल 85 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 74 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर ग्राहकों को मिल रहा है. डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई के बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है.

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में परिवहन ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क के कारण है. ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत इस वक्त लगभग 76.68 डॉलर प्रति बैरल है. इधर , पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर निशाना साधने का काम कर रहीं हैं.

कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वैट की कटौती करे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें