कच्चे तेल के बढ़ते दाम और रुपये की गिरावट से लगातार पांचवें दिन टूटा सेंसेक्स

मुंबई : कच्चे तेल के बढ़ते दाम और गिरते रुपये से चिंतित निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार गिरावट का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 38,157.92 अंक पर बंद हुआ. भारतीय रुपया मंगलवार को 71 रुपये से भी नीचे गिरकर 71.54 रुपये प्रति डॉलर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 5:28 PM

मुंबई : कच्चे तेल के बढ़ते दाम और गिरते रुपये से चिंतित निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार गिरावट का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 38,157.92 अंक पर बंद हुआ. भारतीय रुपया मंगलवार को 71 रुपये से भी नीचे गिरकर 71.54 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे पहुंच गया. इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में, टिकाऊ उपभोक्ता सामानों में, ढांचागत क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों, रीयल्टी, एफएमसीजी, दूरसंचार, जन सेवाएं देने वाली कंपनियों, बिजली, धातु, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, बैंकिंग, तेल एवं गैस और पूंजीगत सामान क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा. बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 154.60 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 38,157.92 अंक पर बंद हुआ.पिछले 17 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है.

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में यह एक समय 38,518.56 अंक तक चढ़ गया था, लेकिन कुछ ही देर में बिकवाली दबाव के चलते गिरकर 38,098.60 अंक तक गिर गया. पिछले चार दिनों में सूचकांक 584.11 अंक गिर चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.05 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 11,520.30 अंक पर बंद हुआ.

नुकसान उठाने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, हिन्दुस्तान लीवर, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकार्प, भारतीय एयरटेल, यस बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, मारुति-सुजूकी, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो और सन फार्मा के शेयरों में 3.49 फीसदी तक गिरावट रही.

हालांकि, कुछ कंपनियों के शेयरों में बढ़त भी दर्ज की गयी. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, इन्फोसिस, टीसीएस और विप्रो में बढ़त दर्ज की गयी. रुपये में गिरावट से इनमें तेजी का रुख रहा. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को आठ लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. यह दूसरी भारतीय कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ से ऊपर निकला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version