वॉशिंगटन : अमेरिकी की ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज अमेजन ने एक और मील का पत्थर छू लिया है. ऐपल के बाद अमेजन ऐसी दूसरी कंपनी बन गयी है जिसकी बाजार वैल्यू (स्टॉक मार्केट वैल्यू) एक खरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गयी है. सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी ऐपल ने अभी एक महीने पहले ही ऐसी पहली कंपनी होने का गौरव हासिल किया था.
मंगलवार को अमेजन के शेयरों ने 2050.27 डॉलर पर कारोबार किया. इस वजह से अमेजन का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक खबर डॉलर को पार कर गया. सिएटल स्थित इस कंपनी के फाउंडर जेफ बेजॉस हैं. अमेजन ने ऑनलाइन किताब बेचने से अपना धंधा शुरू किया था.
अमेजन इंडिया ने शुरू की हिंदी में खरीदारी
अमेजन इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसका ऑनलाइन मार्केटप्लेस अब हिंदी में भी उपलब्ध होगा. कंपनी का लक्ष्य 10 करोड़ खरीदारों को ऑनलाइन लाना है. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (श्रेणी प्रबंधन) मनीष तिवारी ने कहा कि इससे देश में खरीदार अमेजन की खरीदारी का हिंदी में भी लाभ ले सकेंगे. उपभोक्ता उत्पाद की जानकारी हिंदी में पढ़ने के साथ ही सौदे व छूट खोजना, ऑर्डर करना आदि भी हिंदी में कर सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.