बेहतर शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में मिला-जुला रुख, रुपया भी गिरा

मुंबई : विदेशी निवेशकों की लिवाली एवं रुपये में मजबूती से अच्छी शुरुआत करने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में जल्द ही मिला-जुला रुख देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 76.85 अंक यानी 0.20% की तेजी के साथ 38,234.77 अंक पर खुला. लेकिन जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 12:16 PM
मुंबई : विदेशी निवेशकों की लिवाली एवं रुपये में मजबूती से अच्छी शुरुआत करने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में जल्द ही मिला-जुला रुख देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 76.85 अंक यानी 0.20% की तेजी के साथ 38,234.77 अंक पर खुला. लेकिन जल्द ही इनमें 64.79 अंक यानी 0.17% की गिरावट देखी गई. कारोबार के पहले घंटे में ही यह 38,093.13 अंक पर पहुंच गया. पिछले पांच सत्र के कारोबार में इसमें 738.71 अंक की गिरावट देखी गई.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.15 अंक यानी 0.23% गिरकर 11,494.15 अंक पर स्थिर हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान कोल इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक रहे. वहीं सन फार्मा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में 2.15% तक की तेजी देखी गई. ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की नयी लिवाली का असर शेयर बाजार पर दिखा. साथ ही रुपये में सुधार ने भी धारणा को मजबूत किया. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एफपीआई ने शेयर बाजार में 32.64 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 21.41 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

वहीं शुरुआती कारोबार में सुधार के लक्षण दिखाने के बाद बुधवार को रुपये में जल्द ही गिरावट देखी गई. डॉलर के मुकाबले यह 21 पैसे टूटकर 71.79 पर पहुंच गया. इसकी अहम वजह बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की अचानक की गयी लिवाली रही. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटकर 71.58 पर बंद हुआ था. इसके बाद सुबह इसमें सुधार देखा गया और यह 71.43 पर खुला. सुबह के कारोबार में रुपया अस्थिर रहकर डॉलर के मुकाबले 71.40 से 71.79 के बीच बना हुआ है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं के संकट में रहने और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बनी तेजी के चलते रुपये की अनुमानित मांग से इसके रुख उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है. इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के लगातार मजबूत होने से भी रुपया में गिरावट का दौर जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version