HDFC बैंक लगातार पांचवें साल देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना
मुंबई : एचडीएफसी बैंक लगातार पांचवें साल देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड रहा है. ‘ब्रांड्ज इंडिया टॉप 50′ में एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर रहा है और 2018 में उसका ब्रांड मूल्य 21 फीसदी बढ़कर 21.7 अरब डॉलर हो गया है. डब्ल्यूपीपी और कंतार मिलवर्ड ब्राउंस ब्रांड्ज की सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में कहा गया […]
मुंबई : एचडीएफसी बैंक लगातार पांचवें साल देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड रहा है. ‘ब्रांड्ज इंडिया टॉप 50′ में एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर रहा है और 2018 में उसका ब्रांड मूल्य 21 फीसदी बढ़कर 21.7 अरब डॉलर हो गया है. डब्ल्यूपीपी और कंतार मिलवर्ड ब्राउंस ब्रांड्ज की सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक ने अपनी सतत जीवनयापद पहल के लिए अपनी एक प्रतिष्ठा बनायी है.
इसे भी पढ़ें : HDFC बैंक देश का शीर्ष ब्रांड, जियो 11 वें स्थान पर
बैंक 175 डॉलर तक की छोटी राशि का कर्ज उपलब्ध करा रहा है. यह कर्ज उसकी बैंक शाखाओं से लिया जा सकता है. बीमा ब्रांड एलआईसी 19.8 अरब डॉलर के मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 15 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ तीसरे स्थान पर है. इस सूची में अन्य ब्रांडों में फ्लिपकार्ट का ब्रांड मूल्य 4.1 अरब डॉलर आंका गया है. यह सूची में 11वें स्थान पर है.
ई-कॉमर्स भुगतान कंपनी पेटीएम 4.1 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ 12वें और जी टीवी 3.8 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ 15वें स्थान पर है. वर्ष 2018 में देश के 50 शीर्ष ब्रांडों का मूल्य 34 फीसदी बढ़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.