24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के अशोकनगर में मिला तेल और गैस का बड़ा भंडार

कोलकाता/नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस खोज की है. इसके साथ ही देश में दो नये बेसिन में काम शुरू हो गया है. ओएनजीसी के निदेशक (खोज) अजय कुमार द्विवेदी ने यह जानकारी दी. द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी ने इससे […]

कोलकाता/नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस खोज की है. इसके साथ ही देश में दो नये बेसिन में काम शुरू हो गया है. ओएनजीसी के निदेशक (खोज) अजय कुमार द्विवेदी ने यह जानकारी दी.

द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी ने इससे पहले देश के सात बेसिनों में से छह में वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू किया है. अब वह इसमें आठवां बेसिन जोड़ने जा रही है. कंपनी कच्छ अपतटीय क्षेत्र को देश के तेल एवं गैस नक्शे में शामिल करने जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘सातवां बेसिन 33 साल पहले 1985 में खोला गया था. हम अगले पांच साल में तीन और बेसिन जोड़ने जा रहे हैं.’

कंपनी को मध्यप्रदेश के विंध्य बेसिन ब्लॉक में गैस भंडार मिला है. यह खोज 3,000 मीटर से अधिक पर हुई है. अब इसका परीक्षण किया जा रहा है. इस खोज के बाद ओएनजीसी ने चार कुएं खोदे हैं.

अब कंपनी साल के अंत तक परीक्षण कर यह पता लगायेगी कि यह खोज वाणिज्यिक दृष्टि से व्यावहारिक है या नहीं.

इसी तरह पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के अशोकनगर में तेल एवं गैस की खोज कीगयी है. द्विवेदी ने कहा कि वह अब इस खोज का आकलन करेगी. उसके बाद ही व्यावसायिक रूप से निकाले जाने वाले भंडार का पता लग सकेगा.

द्विवेदी ने बताया कि कंपनी कच्छ अपतटीय खोज को उत्पादन में लाने जा रही है. इससे कच्छ भारत का आठवां बेसिन बन जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें