13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल पहली बार अस्सी पार, वैट से कमाते हैं राज्य

नयी दिल्ली : रुपये की विनिमय दर में गिरावट के चलते आयात महंगा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को इतिहास में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया. शनिवार को पेट्रोल का भाव 39 पैसे और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया. इससे दिल्ली में पेट्रोल […]

नयी दिल्ली : रुपये की विनिमय दर में गिरावट के चलते आयात महंगा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को इतिहास में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया. शनिवार को पेट्रोल का भाव 39 पैसे और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया. इससे दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी.

सार्वजनिक ईंधन विपणन कंपनियों की जारी अधिसूचना के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर काम होने से यहां चारों महानगरों के बची पेट्रोल-डीजल की दरें सबसे कम हैं जबकि मुंबई में ईंधन सबसे सर्वाधिक है.

विपक्षी दलों ने लगातार बढ़ती ईंधन कीमतों को लेकर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. मध्य अगस्त के बाद से पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.74 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है. यह पिछले साल जून में ईंधन कीमतों में दैनिक समीक्षा शुरू करने के बाद किसी भी पखवाड़े में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 50 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार एवं राज्यों के कर का होता है.

80 रुपये के पेट्रोल पर 39.21 रुपये टैक्स

अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं से कीमत का दोगुना तक टैक्स लिया जा रहा है. इसमें केंद्र की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों की वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) शामिल है. बड़ी तेल कंपनियों में शामिल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक लीटर पेट्रोल पर जिसके लिए लोग अमूमन 80 रुपये चुका रहे हैं. उस पर इंडियन ऑयल 39.21 रुपये टैक्स काट रही है. इसमें एक्साइज, वैट और डीलर प्राइस शामिल है.

बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगनेवाला वैट

राज्य -पेट्रोल- डीजल

बिहार – 24.71 – 18.34

झारखंड- 25.72 -23.81

बंगाल -25.25 -17.54

यूपी -26.90 – 16.84

एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर

साधारण पेट्रोल : 19.48 रुपये

ब्रांडेड पेट्रोल: 20.66 रुपये

हाइस्पीड डीजल: 15.33 रुपये

ब्रांडेड हाइस्पीड डीजल: "17.69

वैट से कमाते हैं राज्य
राज्य सरकारें पेट्रोलियम पर वैट वसूलती हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 39.12 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 35.77, मध्य प्रदेश में 35.78 और पंजाब में 35.12 प्रतिशत वैट वसूला जाता है.

पड़ोसी मुल्कों में कीमत

पाकिस्तान 57.83 रुपये

श्रीलंका 64.12 रुपये

नेपाल 68.30 रुपये

बांग्लादेश 73.03 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें