नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स पर सचिवों के समूह की पहली बैठक 13 सितंबर को होगी. बैठक में नीति के मसौदे पर चर्चा की जायेगी. ई-कॉमर्स से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए इस समूह का गठन किया गया है. उद्योग के एक वर्ग ने ई-कॉमर्स नीति के मसौदे पर चिंता जतायी है. एक अधिकारी ने बताया कि समूह की बैठक की अध्यक्षता औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव करेंगे. यह बैठक 13 सितंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें : ई-कॉमर्स नीति मसौदा : रिटेल और सोशल मीडिया कंपनियों को देनी होगी सब्सक्राइबर्स की जानकारी
समूह के अन्य सदस्यों में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वाणिज्य विभाग के सचिव शामिल हैं. नीति आयोग तथा आर्थिक मामलों के विभाग के प्रतिनिधि में भी समिति में हैं. ई-कॉमर्स नीति के शुरुआती मसौदे में इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए कई कदमों की घोषणा की गयी थी. इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन रिटेल कंपनियां सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता के मद्देनजर प्रयोगकर्ताओं के डाटा को विशिष्ट रूप से भारत में ही स्टोर करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.