ऑनलाइन भर्ती गतिविधियों में अगस्त में लगातार तीसरे महीने गिरावट
नयी दिल्ली : ऑनलाइन भर्ती से जुड़ी गतिविधियों में लगातार तीसरे महीने अगस्त में गिरावट दर्ज की गयी है. विलय और अधिग्रहण सौदों में तेजी के चलते कंपनियां नियुक्तियों को लेकर सावधानीपूर्ण रुख अपना रही हैं. ऑनलाइन नियुक्ति विकल्प उपलब्ध कराने वाली कंपनी मॉन्स्टर डॉट कॉम का अप्रैल का मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक अगस्त में 266 […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन भर्ती से जुड़ी गतिविधियों में लगातार तीसरे महीने अगस्त में गिरावट दर्ज की गयी है. विलय और अधिग्रहण सौदों में तेजी के चलते कंपनियां नियुक्तियों को लेकर सावधानीपूर्ण रुख अपना रही हैं. ऑनलाइन नियुक्ति विकल्प उपलब्ध कराने वाली कंपनी मॉन्स्टर डॉट कॉम का अप्रैल का मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक अगस्त में 266 रहा. यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 5 फीसदी कम है और पिछले महीने की तुलना में यह 0.74 फीसदी गिरा है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के जवानों के लिए सेना में निकली बंपर भर्ती रैली, आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कंपनी के एशिया-प्रशांत औख खाड़ी क्षेत्र के सीईओ अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि कौशल दक्ष उम्मीदवारों की अधिक मांग और विलय एवं अधिग्रहण के चलते सावधानीपूर्ण रुख अपनाने से भर्ती गतिविधियों में सुस्ती रही. क्षेत्र के आधार पर उत्पादन एवं विनिर्माण क्षेत्र में सालाना आधार पर इस वर्ष अगस्त में 64 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई. इसके बाद खुदरा क्षेत्र में 48 प्रतिशत की तेजी रही. मुखर्जी ने कहा कि उत्पादन एवं विनिर्माण क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन के चलते वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में तेजी देखी गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.