अलीबाबा और रूसी कंपनी मेलरू बनायेंगी नयी सोशल मीडिया कंपनी
व्लादिवोस्तोक : डिजिटाइजेशन के इस युग में जहां झूठी और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए दुनियाभर में शोध और नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, वहीं कुछ नयी कंपनियां भी सोशल मीडिया के क्षेत्र में नयी परियोजनाएं लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और […]
व्लादिवोस्तोक : डिजिटाइजेशन के इस युग में जहां झूठी और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए दुनियाभर में शोध और नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, वहीं कुछ नयी कंपनियां भी सोशल मीडिया के क्षेत्र में नयी परियोजनाएं लेकर आ रही हैं.
इसी कड़ी में चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और रूस के प्रौद्योगिकी समूह मेलरू ने रूस और पूर्व में सोवियत संघ के सदस्य रह चुके देशों में संयुक्त उद्यम शुरू करने का मंगलवार को ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें : अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताया
दोनों समूहों ने आरएसडब्ल्यूएफ और दूरसंचार सेवा प्रदाता मेगाफोन के साथ मिलकर रूस के प्रमुख उपभोक्ता इंटरनेट एवं ई-कॉमर्स मंचों को एकीकृत करने एवं रूस और सीआईएस में सोसल मीडिया क्षेत्र की एक बड़ी संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.