पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर AIADMK ने केंद्र पर साधा निशाना, VAT में कमी कर सकता है तमिलनाडु
चेन्नई/सेलम : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती पर विचार कर सकती है. इसी बीच उनकी सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके ने ईंधन के बढ़ते दामों के लिए केंद्र को दोषी ठहराया और आम लोगों की समस्या से अनजान बनाने का नाटक करने का […]
चेन्नई/सेलम : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती पर विचार कर सकती है. इसी बीच उनकी सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके ने ईंधन के बढ़ते दामों के लिए केंद्र को दोषी ठहराया और आम लोगों की समस्या से अनजान बनाने का नाटक करने का आरोप लगाया. एआईएडीएमके के मुख-पत्र ‘ नमतु पुरात्ची तलइवी अम्मा’ में लिखे अग्रलेख में केंद्र सरकार की रुपये की विनिमय दर में गिरावट समेत अन्य मुद्दों पर आलोचना की गयी है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी महंगाई की आग, बना नया रिकॉर्ड, जानें पड़ोसी देशों में कीमत
साथ ही, गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है. एआईएडीएमके ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन नहीं किया था. पलानीस्वामी ने सेलम में पत्रकारों से कहा कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर कर में कटौती पर विचार करेगी, चाहे केंद्र लोगों पर कितना भी बोझ डालती रहे.
खुदरा तेल बेचने वाली कंपनियों की रोजाना कीमत निर्धारण का हवाला देते हुए कहा कि केवल केंद्र ही कर में कटौती कर सकता है. केंद्र कीमतों में वृद्धि कर रहा है राज्य सरकार नहीं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं के लिये धन आवंटन पर कहा कि हमें परियोजनाओं के लिए पर्याप्त पूंजी की जरूरत है, लेकिन फिर भी सरकार कर कटौती पर विचार करेगी.
एआईएडीएमके की ओर से केंद्र की आलोचना उस वक्त की गयी है, जब विपक्षी दल डीएमके समेत अन्य दल उस पर भाजपा का पिछलग्गू होने का आरोप लगा रही हैं. हालांकि, एआईएडीएमके ने घोटालों को लेकर भाजपा का बचाव करते हुए कहा कि उसे अपनी पूर्ववर्ती सरकार की तरह घोटाले के आरोपों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.