19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे रिपोर्ट : भारत में 2022 तक 70 फीसदी बढ़ेगी अर्द्ध-अरबपतियों की संख्या

मुंबई : 50 करोड़ डॉलर या उससे अधिक की संपत्तियों वाले अमीर भारतीयों की सूची तेजी से बढ़ रही है. एक हालिया सर्वे में कहा गया है कि भारतीय अर्द्ध-अरबपतियों (50 करोड़ डॉलर से ऊंची हैसियत के व्यक्ति) की संख्या में 2020 तक 70 फीसदी का इजाफा होगा. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, […]

मुंबई : 50 करोड़ डॉलर या उससे अधिक की संपत्तियों वाले अमीर भारतीयों की सूची तेजी से बढ़ रही है. एक हालिया सर्वे में कहा गया है कि भारतीय अर्द्ध-अरबपतियों (50 करोड़ डॉलर से ऊंची हैसियत के व्यक्ति) की संख्या में 2020 तक 70 फीसदी का इजाफा होगा. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 तक अर्द्ध-अरबपतियों की संख्या 200 थी, जो 2022 तक बढ़कर 340 हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें : अरबपतियों की संख्या बढ़कर 1500 के पार, परिवारिक स्वामित्व वाले कारोबार में भारत का तीसरा स्थान

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आवास बाजार मुंबई और दिल्ली पिछले पांच साल के दौरान स्थिर रहे हैं. इससे खरीदारों के लिए उनमें प्रवेश का अच्छा अवसर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्द्ध-अरबपतियों की संख्या बढ़ने से मांग और मूल्य वृद्धि आगे चलकर बढ़ेगी. इस विश्लेषण में कहा गया है कि पांच साल के समय में एशिया में अर्द्ध-अरबपतियों की संख्या उत्तरी अमेरिका से पहली बार अधिक हो जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें