नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी. वहीं डीजल 73 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया. रुपये में गिरावट तथा कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से ईंधन के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं.
बुधवार को एक दिन के लिए ईंधन कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था. गुरुवार को यह सिलसिला फिर शुरू हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं.
दिल्ली में अब पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के दाम 73.08 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं. सभी महानगरों में दिल्ली में कर की कम दरों की वजह से पेट्रोल, डीजल का दाम सबसे कम है.
मुंबई में ईंधन पर बिक्रीकर या वैट सबसे ऊंचा है. मुंबई में अब पेट्रोल 88.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं वहां डीजल का दाम अब 77.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार केंद्रीय या राज्य करों तथा डीलर के कमीशन को अलग कर पेट्रोल का रिफाइनरी गेट मूल्य 40.49 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का 44.32 रुपये प्रति लीटर बैठता है.
फिलहाल पेट्रोल पर डीलर का कमीशन 3.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2.52 रुपये प्रति लीटर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.