हुंदै वरना का ऐनिवर्सरी एडिशन पेश, जानें कीमत

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान कार वरना का ‘ऐनिवर्सरी एडिशन’ पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह संस्करण सिंगल ट्रिम एसएक्स(ओ) पर आधारित है. इसके पेट्रोल तथा डीजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 1:16 PM

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान कार वरना का ‘ऐनिवर्सरी एडिशन’ पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी ने बयान में कहा कि यह संस्करण सिंगल ट्रिम एसएक्स(ओ) पर आधारित है. इसके पेट्रोल तथा डीजल इंजन मॉडल में आटोमैटिक एवं मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद होंगे. इसमें वायरलैस फोन चार्जिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, रियर स्पॉइलर समेत अन्य फीचर्स होंगे.

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई के कू ने कहा कि अगली पीढ़ी की वरना को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसे पिछले वर्ष अगस्त में पेश किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version