14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trade war की मार झेल रहा है चीन, निवेश में नरमी से अर्थव्यवस्था को हो सकता है नुकसान

बीजिंग : चीन की अर्थव्यस्था में नरमी के और अधिक संकेत मिले हैं. निवेश की रफ्तार नये न्यूनतम स्तर तक गिर गया है, जबकि खुदरा खर्च और औद्योगिक उत्पादन एक स्तर पर स्थिर हो गया है. चीन को इस समय बहुत नाजुक संतुलन बिठाना पड़ रहा है. वह अपने वृद्धि के लिए निवेश और निर्यात […]

बीजिंग : चीन की अर्थव्यस्था में नरमी के और अधिक संकेत मिले हैं. निवेश की रफ्तार नये न्यूनतम स्तर तक गिर गया है, जबकि खुदरा खर्च और औद्योगिक उत्पादन एक स्तर पर स्थिर हो गया है. चीन को इस समय बहुत नाजुक संतुलन बिठाना पड़ रहा है. वह अपने वृद्धि के लिए निवेश और निर्यात पर जोर देने की जगह घरेलू निजी खपत बढ़ाने पर जोर देना पड़ रहा है. इसके साथ ही, उसे भारी कर्ज के बोझ से भी जूझना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : चीन की विकास दर में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी, वर्ष 2018 में शीर्ष पर होंगे ये देश

अमेरिका के साथ व्यापारिक मोर्चे पर तनाव ने चीन के इस लक्ष्य को और जटिल बना दिया. देश का शेयर बाजार भी 2016 की गिरावट के बाद के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. चीन और अमेरिका के बीच विवाद सुलझाने के लिए चल रही उच्चस्तरीय वार्ता के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन से आयातित हर वस्तु पर उच्च शुल्क लगाने की धमकी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा गया कि व्यापार मोर्चे पर जारी जंग का आर्थिक आंकड़ों पर अब तक सीमित प्रभाव पड़ा है. पूंजीगत निवेश में जनवरी-अगस्त अवधि में सिर्फ 5.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. जनवरी से जुलाई के दौरान यह 5.5 फीसदी थी.

वहीं, कारखाना उत्पादन की वृद्धि दर जुलाई में 6 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 6.1 फीसदी हो गयी. खुदरा बिक्री की वृद्धि दर अगस्त में 9 फीसदी रही, जो जुलाई में 8.8 फीसदी पर थी. विश्लेषकों ने चेताया कि यह उछाल उच्च मुद्रास्फीति में तेजी की वजह से भी हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें